एनडीए की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा के बाद ‘लालकृष्ण आडवाणी’ के नाम पर लगाए जा रहे कयासों पर पूर्णतः विराम लग गया है। लेकिन बिहार के वर्तमान राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम का ऐलान होते ही लोग कोविंद के बजाय आडवाणी पर बोलते दिख रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद पर सीधे तौर पर कुछ बोलने की बजाय कहा कि उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए जो देश के लिए उपयोगी हो सके। उन्होंने कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए था, जिसका कद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी या सुषमा स्वराज या आडवाणी के बराबर होता।
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद एनडीए के उम्मीदवार होंगे।
तारीख घोषित होते ही राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ गई है। भाजपा नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि लालकृष्ण आडवाणी इस पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. सोमवार को ही अमित शाह ने राष्ट्रपति उम्मीदवार पर सहमति बनाने के लिए तीन सदस्यों की एक समिति गठित की थी।