भारत की उम्दा गेंदबाजी के बावजूद जानी बेयरस्टो ने 89 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को शुरूआती झटकों से निकालते हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सम्मानजनक स्कोर की ओर पहुंचाया।
पिछले मैच में शानदार जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम कल से मोहाली में शुरू हो रहे दूसरे मैच में भी इंग्लैंड को स्पिन के जाल में फंसाने के इरादे से उतरेगी।
दूसरे टेस्ट में हार के बाद विराट कोहली की फार्म से चिंतित इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय कप्तान को रोकने की रणनीति बनाई है क्योंकि उन्हें पता है कि एक बार जमने के बाद वह बड़ी पारी खेलते हैं। भारत ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 246 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली। जीत के लिये 405 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आज पांचवें दिन लंच के बाद 158 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ रनों के अंतर से भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट के बाद कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक से भारत ने अपनी कुल बढ़त को 298 रन तक पहुंचाकर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। पहली पारी में 200 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट सिर्फ 40 रन पर गंवा दिया थे लेकिन कोहली (नाबाद 56) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 22) ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की अटूट साझेदारी करके दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर तीन विकेट पर 98 रन तक पहुंचा दिया। कोहली ने अब तक 70 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े हैं। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्राड ने छह रन देकर दो जबकि जेम्स एंडरसन ने 16 रन देकर एक विकेट चटकाया।
रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से कमाल दिखाने के बाद गेंद से भी धमाल मचाया जिससे भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 455 रन बनाने के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 103 रन करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को घोषणा की कि दोबारा फिट हुए लोकेश राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम की पहली पसंद हैं जिससे यहां इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में खेलने की गौतम गंभीर की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। राजकोट में पहले टेस्ट के दौरान दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी के ध्वस्त होने के बाद राहुल को राजस्थान के खिलाफ मौजूदा रणजी मैच के बीच से हटाकर भारतीय टीम से जोड़ दिया गया।
जो रूट के बाद मोईन अली और बेन स्टोक्स के शतकों से इंग्लैंड ने आज अपनी पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन भारत ने सहज शुरूआत करके राजकोट में चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाये।
शतकवीर जो रूट और सैकड़े से एक रन के फासले पर खड़े मोईन अली के बीच चौथे विकेट के लिये 179 रन की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए राजकोट में भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज चार विकेट पर 311 रन बनाये। एक समय पर इंग्लैंड ने तीन विकेट 102 रन पर गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद रूट और अली ने पारी को संभाला।
भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने आज यहां स्वीकार किया कि इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक और पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद के पहले घंटे में कैच छोड़ने से भारत ने मेहमान टीम के मध्यक्रम को शुरूआत में ही निशाना बनाने का मौका गंवा दिया।