![तमिलनाडु में रद्द हुआ ग्रीनपीस इंडिया का रजिस्ट्रेशन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8bcc3e2572a3365092c9495e448b3a2e.jpg)
तमिलनाडु में रद्द हुआ ग्रीनपीस इंडिया का रजिस्ट्रेशन
ग्रीनपीस इंडिया ने आज एक बयान जारी कर दावा किया कि संस्था के तौर पर उसके पंजीकरण को तमिलनाडु में रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटीज ने रद्द कर दिया है। इस कार्रवाई को ग्रीनपीस ने स्वतंत्र अभिव्यक्ति और असहमति के स्वर को दबाने का प्रयास करार दिया है।