इंडिया ओपन बैडमिंटन चैम्पियन साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने अपना बेहतरीन फार्म बरकरार रखते हुए मलेशिया ओपन सुपर सीरिज के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
पहला इंडिया ओपन सुपर सीरिज खिताब जीतने के बाद राहत महसूस कर रही बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा कि उसके दिमाग से बड़ा बोझ उतर गया है क्योंकि यह टूर्नामेंट वह कभी नहीं जीत सकी थी।
सानिया मिर्जा स्विट्जरलैंड की महान खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर बीएनबी परिबास ओपन टेनिस का खिताब जीतने के बाद सोमवार को जारी डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
मरे के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपन में तीसरी बार फाइनल में शिकस्त देते हुए जोकोविच ने यह खिताब जीता। जोकाेविच का यह आठवा ग्रैंड स्लैम खिताब है जबकि पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियाई आेपन जीतने वाले वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रॉय एमर्सन ने छह बार यह खिताब जीता है।