![स्वास्थ्य सेवाओं को जीएसटी से मुक्त करेंः नैटहेल्थ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/47f0fa6e4dbe599cc5cb2684ab7b6484.jpg)
स्वास्थ्य सेवाओं को जीएसटी से मुक्त करेंः नैटहेल्थ
यूनिवर्सल हेल्थकेयर कवरेज के लक्ष्य को हासिल करने के मद्देनजर नैटहेल्थ (हेल्थकेयर फेडरेशन आॅफ इंडिया), देश की शीर्ष स्वास्थ्यरक्षा निकाय, ने स्वास्थ्यरक्षा सेवाओं को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के दायरे से बाहर करने के लिए सरकार के समक्ष पूर्व-बजट सिफारिशों को पेश किया है।