![बिहार में हार पर आडवाणी, जोशी ने किया मोदी, शाह पर हमला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6ebf48436567eaebe199f1e0e054e693.jpg)
बिहार में हार पर आडवाणी, जोशी ने किया मोदी, शाह पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार पर पार्टी में मचा घमासान जारी है। मंगलवार को भाजपा के तीन वरिष्ठ नेताओं ने एक साझा बयान जारी कर कहा है कि पार्टी ने दिल्ली में हुई हार से कोई सबक नहीं सीखा।