![नेपाल छोड़ने को मजबूर भारतीय जैन संगठन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5333bc12e816ab9abe01508354171669.jpg)
नेपाल छोड़ने को मजबूर भारतीय जैन संगठन
एनजीओ भारतीय जैन संगठन (बीजेएस) ने नेपाल में 100 स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की योजना बनाई थी। लेकिन अब उसने अपना काम बंद कर दिया है क्योंकि वहां के प्रशासन ने कड़ी शर्तों को हटाने से इंकार कर दिया।