शिक्षक दिवस के मौके पर एक ओर जहां लोग अपने शिक्षकों को याद कर रहे हैं, उनके लिए बढ़ियां-बढ़ियां कसीदे पढ़ रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस इस खास दिन पर शिक्षकों के ऊपर लाठीचार्ज कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को 2018-19 सत्र में नीट परीक्षा में उर्दू को भी एक भाषा के रूप में शामिल कि जाने को लेकर केंद्र को निर्देश जारी किया है। छात्रों ने नीट 2017-18 सत्र के लिए सुप्रीम कोर्ट में उर्दू को एक भाषा के रूप में लेने के लिए अर्जी दी थी, लेकिन 2017-18 सत्र में इसे शामिल नहीं किया जा सका।