![जेएनयू से संकट के बादल छंट नहीं रहे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/65716749ffa2c9be47f3deaeb73c92c8.jpg)
जेएनयू से संकट के बादल छंट नहीं रहे
देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल विश्वविद्यालय में पिछले दो साल से गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक वाकये से जेएनयू प्रशासन भी त्रस्त हो गया है। एक साल पहले यहां के छात्र नेता ने देश विरोधी नारे लगाए ऐसी खबरों के बीच अब एक और छात्र नजीब के लापता होने से विश्वविद्यालय फिर गलत कारणों से खबरों में आ गया है।