चमत्कार : बिहार के गया में कुएं से निकलने लगा डीजल
बिहार के गया जिले में कुएं से तेल निकलने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक रामपुर थाना क्षेत्र के गंगोबिगहा मुहल्ले के लोगों को अचानक जब यह पता चला कि कुएं से पानी की जगह डीजल निकल रहा है। तो वहां सनसनी मच गई।