![ई-कामर्स की मार, 25% मॉल खाली, किराया 30% गिरा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/29c3c634ed0ea81e9d660dc7a355b8c7.jpg)
ई-कामर्स की मार, 25% मॉल खाली, किराया 30% गिरा
वाणिज्य एवं उद्योग संगठन एसोचैम के एक अध्ययन में दावा किया है कि आॅनलाइन शापिंग के प्रति बढ़ते आकर्षण की वजह से शापिंग माॅल में 20 से 25 प्रतिशत स्थान खाली पड़ा है और उनका किराया भी 30 प्रतिशत तक घट गया है।