उत्तर प्रदेश में SCAM को उखाड़ फेंक, खिलाना होगा कमल: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ में रैली कर रहे हैं। अपार जनसमूह के बीच उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि उत्तरप्रदेश के चुनाव का बिगुल बजाने के लिए इस धरती से शुरूआत का अवसर मिला। पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ का आजादी के आंदोलन में बड़ी भूमिका है। यहां के मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई की थी। उस समय अंग्रेजों से मुक्ति की लड़ाई थी, अब भ्रष्टाचार से मुक्ति की लड़ाई है।