![तिरुपति में चढ़ाए 4 करोड़ के पुराने नोट, मंदिर प्रबंधन परेशान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f93e7bd65f739874b07f47aa38d02436.jpg)
तिरुपति में चढ़ाए 4 करोड़ के पुराने नोट, मंदिर प्रबंधन परेशान
देश के सबसे अमीर मंदिर यानी कि तिरुपति बालाजी मंदिर श्राइन बोर्ड इन दिनों काफी परेशान है। मंदिर प्रबंधन असमंजस में हैं। दरअसल पिछले दो महीने के अंदर इस मंदिर में जो करोड़ों का दान हुआ है, वो सभी दान 500-1000 के पुराने नोटों में हुआ है। यहां की दान पेटियों में पुराने नोट मंदिर मैनजमेंट के लिए दिक्कत खड़ी कर रहे हैं।