![पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बंद करना साहसिक कदम : राष्ट्रपति](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dc356c648230e80d88327a5aee421c4d.jpg)
पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बंद करना साहसिक कदम : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बंद करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को साहसिक कदम बताकर इसका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने आज शाम उन्हें फोन किया और सरकार के इस फैसले की घोषणा के बारे में बताया कि पांच सौ और एक हजार रूपये के सभी नोट आज रात मध्यरात्रि से नहीं चलेंगे।