![पाक स्पिनर यासिर शाह पर आईसीसी ने लगाया तीन महीने का बैन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/33b0837a013fe561a49176bc17ac2fab.jpg)
पाक स्पिनर यासिर शाह पर आईसीसी ने लगाया तीन महीने का बैन
पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह को पिछले साल डोप परीक्षण में विफल रहने पर गलती स्वीकार करने के बाद तीन महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस कार्रवाई की जानकारी दी।