![गुजरात में सुरेश प्रभु के गले में काला कपड़ा पहनाया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7413386de2a4622a698e4270dbfcf4e6.jpg)
गुजरात में सुरेश प्रभु के गले में काला कपड़ा पहनाया
रेल मोर्च पर गुजरात को लेकर केंद्र की उदासीनता का हवाला देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सूरत में रेल मंत्री सुरेश प्रभु के गले में काला कपड़ा पहना दिया। पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा समर्थक बनकर प्रभु के पास पहुंच गए जिससे पुलिस चौंक गयी।