![टूजी घोटाले वालों को 4000 रुपये के लिए लाइन में लगना ही होगाः मोदी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5077291bae65109e262d38655b686741.jpg)
टूजी घोटाले वालों को 4000 रुपये के लिए लाइन में लगना ही होगाः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा है कि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला सही है। उन्होंने कहा कि पांच सौ और हजार रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद करना काले धन और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए उठाया गया बड़ा कदम है।