 
 
                                    दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट ने पहली बार उड़ान भरी
										    थोड़े से हेलिकॉप्टर, थोड़े से प्लेन और थोड़े से एयरशिप को मिलाकर बनाए गए एयरलैंडर ने बेडफोर्डशायर (कार्डिंगटन) से पहली बार उड़ान भरी। इस एयरलैंडर की मूल कल्पना अमेरिका की थी। अमेरिका इसका इस्तेमाल अफगानिस्तान में अपने सैनिकों तक साजो सामान पहुंचाने के लिए अतिरिक्त जहाज के रूप में करना चाहता था, लेकिन 2012 में रक्षा बजट कम होने के चलते यह प्रोजेक्ट रोक दिया गया।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    