![भ्रष्टाचार के कलंक का टीका मोटा हुआ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/04772b4819a59d02025f5ed6cb8434e7.jpg)
भ्रष्टाचार के कलंक का टीका मोटा हुआ
संसद में भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत ताजा रिपोर्ट में स्वीकारा गया है कि इस साल जनवरी से जून के दौरान भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों की संख्या बढ़कर 40,157 हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 32,149 शिकायतें मिली थीं।