सर्बिया के नोवाक जोकोविक को ब्रिटेन के एंडी मरे ने चेतावनी दी है कि वह उनके कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम, कैरियर गोल्डन स्लैम और गोल्डन स्लैम को पूरा नहीं होने देंगे। क्वीन ओपन में जीतने के बाद ईनाम में मिली शैंपेन की बोतल को उन्होंनेे अपने घर में रखा है और कहा है कि वह विंबलडन मेंं जोकोविक को हराने के बाद ही इसे पिएंगे। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविक से मिल रही लगातार हार की वजह से मरे ने दंभ मे ऐसा कह दिया होगा लेकिन वह और उनके कोच इवान लेंडल जोकोविक को तगड़ी चुनौती दे पाएंगे या नहीं यह तो केवल वक्त बताएगा।
दुनिया में मुक्केबाजी के पर्याय मुहम्मद अली ने एक बार गणना की थी कि उन्होंने अपने पेशेवर करियर में 29,000 मुक्के सहे और पांच करोड़ 70 लाख डालर की कमाई की। उनके मुक्के दमदार होते थे और अपनी तेजी की वजह से प्रतिद्वंद्वी को हतप्रभ करने में माहिर भी थे। इस हैवीवेट चैंपियन ने अपने मुक्कों से दुनिया को रोमांचित करने का वादा किया और फिर वह इसमें सफल भी रहे। यहां तक कि मुक्के खाने की वजह से उन्हें पार्किन्संस हो गया था। वह इस वजह से बमुश्किल बात कर पाते थे तब भी वह लोगों को प्रभावित करते थे।
सर्बियाई टेनिस स्टार और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मैड्रिड ओपन जीतकर फ्रेंच ओपन के प्रतिद्वंदियों को सचेत कर दिया है। पिछली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में स्विट़जरलैंड के स्टान वावरिंका से मात खाने के बाद कैरियर ग्रैंड स्लैम से चूके जोकोविच इस बार यह टूर्नामेंट जीतने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतेंगे।
विराट कोहली के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से भारत ने सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज आस्ट्रेलिया को 37 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।