![जेएनयू मामलाः नजीब को ढूंढने के लिए विशेष टीम गठित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c5f12898e2aa72e8f6a437898a8dc9b4.jpg)
जेएनयू मामलाः नजीब को ढूंढने के लिए विशेष टीम गठित
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से गायब एमएससी (बायोटेक्नो लॉजी) प्रथम वर्ष के छात्र नजीब अहमद को लेकर कैंपस का माहौल गर्म है। बार फिर यहां लाल और भगवा ब्रिगेड आमने-सामने हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर दिल्लीड पुलिस कमिश्नैर आलोक वर्मा से भी बात की है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को लापता छात्र का पता लगाने के लिए विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया।