![पटेल की हैट्रिक, किंग्स ने रोका गुजरात का विजय रथ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d7e114f6039c606ccfdb9a39901accf3.jpg)
पटेल की हैट्रिक, किंग्स ने रोका गुजरात का विजय रथ
किंग्स इलेवन पंजाब ने स्पिनर अक्षर पटेल की इस सत्र की पहली हैट्रिक और नए कप्तान मुरली विजय की उम्दा पारी की बदौलत गुजरात लायन्स को 23 रन से हराकर आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।