![वॉ की खरी-खरी, अब सिर्फ पैसे के प्रति निष्ठा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3196f59d973b764ac60d616270ee57d2.jpg)
वॉ की खरी-खरी, अब सिर्फ पैसे के प्रति निष्ठा
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि पूरी दुनिया में चल रही ट्वेंटी20 लीग पैसे के प्रति निष्ठा को प्रोमोट कर रही हैं जिसने किसी भी देश के लिए क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूपों में सही संतुलन बिठाना असंभव कर दिया है। वॉ को हालांकि लगता है कि भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इस संतुलन को सही रखने में सबसे करीब हैं।