![इंडियन ओपन: साइना, सिंधू क्वार्टर फाइनल में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3a9184e7fe083df32915f74462e2c6eb.jpg)
इंडियन ओपन: साइना, सिंधू क्वार्टर फाइनल में
गत चैम्पियन साइना नेहवाल और दो बार विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता पी.वी. सिंधू इंडियन ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं जबकि स्टार खिलाड़ी लिन डैन और ली चोंग वेइ हारकर बाहर हो गए।