![रिपब्लिकन पार्टी की वरिष्ठ सलाहकार ने ट्रंप की वजह से छोड़ी पार्टी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/83060026fbcf38c5e917f9fc589e554f.jpg)
रिपब्लिकन पार्टी की वरिष्ठ सलाहकार ने ट्रंप की वजह से छोड़ी पार्टी
राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान में जेब बुश की पूर्व सलाहकार सैली ब्रैडशॉ ने डोनाल्ड ट्रंप की वजह से रिपब्लिकन पार्टी छोड़ दी है और खुद को फ्लोरिडा राज्य से एक स्वतंत्र मतदाता के रूप में पंजीकृत करवाया है।