स्टैंड-अप कमेडियन एवं अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने दोस्त सुनील ग्रोवर के साथ झगड़े की सारी अफवाहों को सोशल मीडिया फेसबुक पर खारिज किया है। उन्होंने कहा कि वह एक कलाकार के तौर पर वह सुनील ग्रोवर को प्यार करते हैं और उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं।
कांग्रेस नेता राज बब्बर ढाका में आतंकवादी हमलें में मारी गई भारतीय लड़की तारिषी जैन के परिवार को मिलने आज गुरूग्राम (गुड़गांव) जा रहे हैं। राज बब्बर अपने साथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक खत भी ले जाएंगे, जो उन्होंने तारिषी के परिवार को भेजा है।