![सईद को कब से होने लगी मंदिरों की चिंता, बोला पाक में नहीं होने देंगे विध्वंस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/58e88a20924b860c5bb17f5d5425f571.jpg)
सईद को कब से होने लगी मंदिरों की चिंता, बोला पाक में नहीं होने देंगे विध्वंस
पाकिस्तान के प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने कहा कि उसका संगठन देश में मंदिरों एवं गैर-मुस्लिमों के अन्य पवित्र स्थानों का विध्वंस नहीं होने देगा।