![मोदी के आश्वासन से ओबामा खुश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/63d8a484264a17765c8e72fef1a3b8d5.jpg)
मोदी के आश्वासन से ओबामा खुश
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस हालिया टिप्पणी का स्वागत किया है जिसमें मोदी ने धार्मिक आधार पर हिंसा की निंदा की थी और यह भरोसा दिलाया था कि उनकी सरकार सभी धर्मों को बराबर का सम्मान देगी।