![दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम एक प्रतिशत घटे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/581f48e21afecc820c43f6c3a051d933.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम एक प्रतिशत घटे
दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान इससे पिछली तिमाही के मुकाबले घरों के दाम एक प्रतिशत तक घटे हैं। रीयल्टी पोर्टल 99 एकड़्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि कमजोर मांग की वजह से मकान सस्ते हुए हैं।