![अब राजस्थान में 3 दिन मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e46c07662ca212dd593b7e028821b42f.jpg)
अब राजस्थान में 3 दिन मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध
जैन पर्व पर्यूषण के मौके पर मांस बिक्री पर रोक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मुंबई के बाद अब राजस्थान में भी इस पर्व के दौरान तीन दिन के लिए मांस व शराब की दुकानें बंद रखने का फरमान जारी हुआ है।