![कोयला घोटाला: मनमोहन को गवाह बनाने की याचिका खारिज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/01cad02f800999bc194d0e6e37c897e9.jpg)
कोयला घोटाला: मनमोहन को गवाह बनाने की याचिका खारिज
कोयला घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बचाव पक्ष के गवाह के तौर पर तलब करने के लिए दायर एक याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया। यह याचिका कोयला घोटाले के एक आरोपी की ओर से दायर की गई थी।