हुर्रियत नेताओं से मिले पाक उच्चायुक्त, सुषमा की यात्रा पर चर्चा
सोमवार को एक तरफ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी पाकिस्तान यात्रा और दोनों देशो के बीच वार्ता शुरू करने के मुद्दे पर संसद में बयान दे रही थीं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के भारत में उच्चायुक्त हुर्रियत नेताओं को बातचीत के लिए दिल्ली बुला चुके थे। गौरतलब है कि हुर्रियत नेताओं से बातचीत के मुद्दे पर ही अगस्त में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की वार्ता टूट गई थी।