![नोटबंदी, जीएसटी से बढ़ेगा सरकारी राजस्व: जेटली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/202d07eaf70f16ba116cb1d98e446526.jpg)
नोटबंदी, जीएसटी से बढ़ेगा सरकारी राजस्व: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी का आज पुरजोर बचाव किया और कहा कि बेशक इसने वित्तीय प्रणाली को थोड़े समय के लिए झकझोर दिया है, लेकिन इससे लंबे समय में कालेधन की अर्थव्यवस्था औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनेगी और कर कानूनों के अनुपालन में सुधार होगा।