![इस मंदिर में नहीं है कोई भी देवी-देवता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/91460994f33b5dcf5546cd8174c434c8.jpg)
इस मंदिर में नहीं है कोई भी देवी-देवता
पूरे ओडि़शा और उसके बाहर भी बुधवार को भगवान जगन्नाथ के मंदिरों में रथयात्राएं निकाली गयीं लेकिन गंजाम के मरदा में 300 साल पुराने मंदिर में यह अनुष्ठान नहीं हुआ। मरदा के इस मंदिर में कोई देवी-देवता नहीं है।