![चीनी सेना ने घुसपैठ से पहले भरी थीं उड़ानें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ee64ddf0ba923a1a9fa68fb5c294a074.jpg)
चीनी सेना ने घुसपैठ से पहले भरी थीं उड़ानें
चीनी सेना ने उत्तराखंड के बाराहोटी इलाके में घुसपैठ से पहले सिंथेटिक ऐपर्चर रेडार (एसएआर) से लैस उच्च श्रेणी के विमान का इस्तेमाल कर एक टोही मिशन चलाया था। एसएआर व्यापक क्षेत्र की उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीर उपलब्ध कराता है।