![समाज सुधार के काम को आगे बढ़ाती हैं खाप पंचायतें: सीएम खट्टर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/522d49d43e8b1b551544ca871502de35.jpg)
समाज सुधार के काम को आगे बढ़ाती हैं खाप पंचायतें: सीएम खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि खाप पंचायतें समाज की उपयोगी संस्थाएं हैं जो समाज सुधार के काम को आगे बढ़ाती हैं। एकाध गलती के कारण खाप पंचायतों को पूरी तरह गलत नहीं ठहराया जा सकता। खट्टर ने कहा कि खाप पंचायतों का अपना मजबूत आधार है और उन पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।