![खत्म करें परमाणु हथियारों के परीक्षण का पागलपन: यूएन प्रमुख](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/76cb906918bef46a443da31e9720da45.jpg)
खत्म करें परमाणु हथियारों के परीक्षण का पागलपन: यूएन प्रमुख
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) प्रमुख बान की मून ने बुधवार को अमेरिका, चीन और परमाणु हथियार से लैस अन्य राष्ट्रों से अनुरोध किया है कि वह सीटीबीटी में सुधार कर परमाणु हथियारों के परीक्षण के पागलपन को अंतत: समाप्त करें। इस साल सितंबर में सीटीबीटी के 20 साल पूरे होने वाले हैं।