![राजन बोले, लाइसेंस राज तो खत्म पर इंस्पेक्टर राज अभी भी बरकरार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bbe8883764275a0a9f7e2f5930fde509.jpg)
राजन बोले, लाइसेंस राज तो खत्म पर इंस्पेक्टर राज अभी भी बरकरार
स्टार्टअप के लिए बेहतर कारेाबारी माहौल प्रदान करने के लिए रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि भारत में लाइसेंस राज तो खत्म हो गया लेकिन इंस्पेक्टर राज अभी भी बरकरार है।