![सबसे पुराने दोस्त ने भाजपा से पूछा, भारी जनादेश से क्या बदला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e68945e208d379d9ac637bf00c5927d5.jpg)
सबसे पुराने दोस्त ने भाजपा से पूछा, भारी जनादेश से क्या बदला
पठानकोट आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में भाजपा पर अपने वार तेज करते हुए उसके सहयोगी दल शिवसेना ने आज पार्टी से पूछा है कि भारी जनादेश लेकर सत्ता में आने के बाद उसने पाकिस्तान नीति और राम मंदिर समेत विभिन्न मुद्दों पर क्या बदलाव किए हैं? इसके साथ ही शिवसेना ने यह भी कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस शासन की गलतियों को दोहरा रही है।