![चंद्रशेखरन टाटा संस के नए चेयरमैन नियुक्त, फरवरी में संभालेंगे पद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/dfa9e55b8ce937c412c9e7bf6908ccb4.jpg)
चंद्रशेखरन टाटा संस के नए चेयरमैन नियुक्त, फरवरी में संभालेंगे पद
साफ्टवेयर और लोहा से नमक तक बनाने वाले देश के प्रमुख औद्योगिक घराने टाटा की धारक कंपनी टाटा संस ने समूह की एक कंपनी टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एन. चंद्रशेखरन को अपना नया कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की।