![जमीन अधिग्रहण पर आज से हंगामा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c49275828d0aa05ba9e7d5def7935e41.jpg)
जमीन अधिग्रहण पर आज से हंगामा
जमीन अधिग्रहण को लेकर सोमवार से दिल्ली में हंगामा शुरु करने की पूरी तैयारी है। सड़क से लेकर संसद तक हंगामे के आसार हैं। एक तरफ प्रसिद्ध समाजसेवी अण्णा हजारे दिल्ली में धरना दे रहे हैं तो दूसरी ओर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है।