![संघ में अब भी मोदी का जलवा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ae68a19c3de14177de957204e316513a.jpg)
संघ में अब भी मोदी का जलवा
सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून की सराहना कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने यह जता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों का अमूमन संघ साथ देगा। क्योंकि संघ जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के रूख की आलोचना तो कर रहा है लेकिन देशहित में भाजपा के फैसले को सही ठहरा रहा है।