![भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को राष्ट्रपति की फिर मंजूरी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d6fe50935a541202dc07698d9f835bc3.jpg)
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को राष्ट्रपति की फिर मंजूरी
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की समय सीमा समाप्त होने से एक दिन पहले सरकार ने इसे फिर से जारी कर दिया। इस अध्यादेश के बदले संबंधित विधेयक को राज्यसभा में विपक्ष के कड़े प्रतिरोध के कारण पारित नहीं करा पाने के कारण सरकार ने अध्यादेश को फिर से जारी किया।