![एस. रामादुरई हो सकते हैं टाटा संस के नए चेयरमैन, अटकलें तेज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5779d0f6cf2e9aa19d533884f5273cb8.jpg)
एस. रामादुरई हो सकते हैं टाटा संस के नए चेयरमैन, अटकलें तेज
टाटा संस के चेयरमैन के पद से सायरस मिस्त्री को हटाए जाने के बाद समूह उनके उत्तराधिकारी की तलाश कर रहा है। इसी क्रम में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के पूर्व वाइस चेयरमैन एस. रामादुरई का नाम टाटा संस के चेयरमैन पद के लिए में सामने आया है।