![सिंगुर में ममता ने किसानों को जमीन लौटाई, कंपनियों को दिया निमंत्रण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/11f2e1c8ca89d773c513be23e4a2c1d3.jpg)
सिंगुर में ममता ने किसानों को जमीन लौटाई, कंपनियों को दिया निमंत्रण
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सिंगूर में किसानों को जमीनों के पर्चा नामक कागजात और चेक सौंपे और कंपनियों को यह संदेश भेजा कि राज्य में वाहन उद्योग स्थापित करने की इच्छा रखने वाली किसी भी कंपनी का स्वागत है।