![आजम आरोप साबित करें या अखिलेश माफी मागें: भाजपा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9df470ec761ea9485a6eebe24f29773b.jpg)
आजम आरोप साबित करें या अखिलेश माफी मागें: भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान में दाउद इब्राहिम से मिलने संबंधी सपा नेता आजम खान के बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि या तो उनके मंत्रिामंडल में शामिल आजम के आरोपों को साबित किया जाए या बेबुनियाद बयान के लिए माफी मांगी जाए।