![अमेरिका में पुलिस दरिंदगी का शिकार हुआ भारतीय बुजुर्ग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/72f07d0313acfbe494439ca04750d421.jpg)
अमेरिका में पुलिस दरिंदगी का शिकार हुआ भारतीय बुजुर्ग
पुलिस प्रशिक्षण के एक प्रमुख अधिकारी ने अमेरिकी संघीय जूरी को बताया कि इस साल शुरू में अमेरिका के एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने एक भारतीय बुजुर्ग व्यक्ति के खिलाफ बेहद हिंसक तरीके अपनाए थे, जिससे वह आंशिक तौर पर लकवाग्रस्त हो गया था।