फिल्मकार उडविन से कौन डरता है
बीबीसी4 ने बुधवार को निर्भया कांड पर आधारित इंडियाज डॉटर डॉक्यूमेंट्री फिल्म ब्रिटेन में प्रसारित की। यह फिल्म यूट्यूब पर भी फिल्म देखी जा सकती है। पाबंदी के बावजूद न्यू मीडिया के तकनीकी विकास के चलते यह फिल्म लाखों दर्शकों तक पहुंच चुकी है। बीबीसी ने कहा है कि 16 दिसंबर 2012 की सामूहिक बलात्कार की घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का भारत में प्रसारण करने की उसकी कोई योजना नहीं है।