वेस्टइंडीज को 2012 अैर 2016 में विश्व टी20 चैंपियन बनाने वाले डेरेन सैमी ने दावा किया है कि चयन समिति के अध्यक्ष ने उनसे 30 सेकेंड तक फोन पर बात करके कप्तान पद से हटा दिया।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने शनिवार को असम के कोकराझार पहुंच कर उस स्थान की गहन जांच की जहां शुक्रवार को आतंकवादी हमला हुआ था। जांच एजेंसी ने घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों से भी बातचीत की।
रियो ओलंपिक से पहले दमदार प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय पुरूष टीम शनिवार से शुरू हो रही हाकी स्पर्धा में 36 साल पुराना पदक का इंतजार खत्म करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम ने आखिरी बार ओलंपिक स्वर्ण 1980 में मास्को में जीता था।
भारत का रिकार्ड चार सदस्यीय टेबल टेनिस शनिवार से रियोसेंटो पवेलियन 3 में जब पुरूष और महिला वर्ग के मुकाबलों के लिए उतरेगा जो उनकी नजरें रियो ओलंपिक में अपनी छाप छोड़ने पर टिकी होंगी।
रोस्टन चेज के नाबाद 137 और कप्तान जेसन होल्डर के नाबाद 64 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने जमैका में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्राॅॅ करा लिया है। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग कर अपनी टीम के विश्वास को मजबूत कर दिया है। इसका असर सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में देखने को मिलेगा। अब तक वेस्टइंडीज इस सीरीज में कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन अब वह टीम इंडिया पर पलटवार कर सकती है।
खराब मौसम के कारण भारत को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिये अभी इंतजार करना होगा जबकि जीत के लिये 256 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में चार विकेट 48 रन पर गंवा दिये। बारिश के कारण चौथे दिन लंच तक सिर्फ 15.5 ओवर फेंके जा सके। ब्रेक तक मौसम साफ था लेकिन खेल बहाल होने के समय बारिश हो गई। इसके बाद कोई खेल नहीं हो सका और स्थानीय समयानुसार दोपहर 3.40 पर खेल बंद करने का फैसला लिया गया।
ओलंपिक के लिए गई भारतीय हॉकी टीमों को खेल गांव में कुर्सियों और टीवी सेट की कमियों का सामना करना पड़ा रहा है। टीम के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने शिकायत की है कि खिलाड़ियों के कमरे पूरी तरह तैयार नहीं हैं।
मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में टीम इंडिया की पारी और 92 रन के अंतर से जीत एशिया के बाहर देश की सबसे बड़ी जीत है। जीत से उत्साहित कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर सकते हैं।
कॅरिअर का पहला दोहरा शतक जड़ने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली बेहद संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि की बदौलत वह 2011 के कैरेबियाई दौरे की बुरी यादों से उबरने में सफल रहे जहां उन्हें रन बनाने के लिए जूझना पड़ा था।