![उत्तर प्रदेश: विधायक, सांसद को ट्रैफिक से बचाने के लिए टोल पर बनेगी अलग लेन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f4927e1d2f867c144f75d36723ae9e87.jpg)
उत्तर प्रदेश: विधायक, सांसद को ट्रैफिक से बचाने के लिए टोल पर बनेगी अलग लेन
उत्तर प्रदेश में वीवीआईपी यानि सांसद और विधायक लोगों के लिए टोल प्लाजा पर अलग से लेन की सुविधा दी जाने वाली। यह सुविधा विधायकों और सांसदों को दी जाएगी ताकि वे ट्रैफिक जाम में ना फंसे।